Designer and Author : राहुल कनोजिया

उद्देश्य: बचो को खेल-खेल मे विज्ञान और electronic का अनुभव मिले इसलिए आकर्षक papertronic किट का निर्माण करना।

Papertronic क्या होता है ?

Papertronic ये सबध paper और electronic के मेल से बना है । Paper craft और electronic को जोलके कई तहराह के प्रयोग आप कर सकते है । ये प्रयोग कम करछों मे मुमकिन हे और paper जैसी वस्तू और basic electronic component आशानी से प्राप्त होजाती है ।

कैसे बनाते हे papertronic circuit cards ?

step १:

Planning :

आपको कोई simple circuit लेना हे उदाहरण के लिए Buzzer circuit या led circuit। पहिले आपको circuit diagram बनाना होगा जिसे आप paper पे copy करोगे । आप इसमे internet की या book की भी मदत रे सकते हे ।

तो यह हमारे circuit diagram हे जिसके आनुशार हमारी design होगी । तो एक जरूरी बात ये हे की हमारा circuit 9 volt dc power पे काम करेगा इसलिए led वाले circuit मे हमने resistor लगाया है। resistor की value हम ohms law की मदत से calculate करसकते है।

Ohm’s law states that the current through a conductor between two points is directly proportional to the voltage across the two points. Introducing the constant of proportionality, the resistance, one arrives at the usual mathematical equation that describes this relationship.

I = V R;

where I is the current through the conductor in units of amperes, V is the voltage measured across the conductor in units of volts, and R is the resistance of the conductor in units of ohms.

step २:

Design बनाना:

आप चाहे तो blank paper पे शीदा- शादा हातो से भी design कर सकते है । हमारे cards को और आकर्षक बनाने के लिए मैंने यहा computer graphic design का उपयोप किया हे । CorelDraw एक paid graphic designing software है । पर आप चाहे तो Inkscape भी ईस्टमार करसकते है क्यु की inkscape free और opensource software है । मेने यह coreldraw इस्तेमाल किया है।

तो आप ऊपर की screenshots को देख सकते है । Black lines हमने copper tap लगाने के लिए बनाई है। और आप देखो तो white box मे जहा text लिखा हे वह हमने electronic component या device के लिए जग लाखी है। हमने यह पे आपने खुद के paper switches बनाए है । बाकी component market मे आसानी से मिलते हे ।

step ३:

printing:

एक बार आप आपने design से संतोष होजाये तो आप उसे print करवा ले । अगर आपको जादा print करना हो तो एक print लेकर पहिले जाच ले ।